उत्तर प्रदेश
प्रेमिका से मिलने बुर्का पहन कर पहुंचा प्रेमी, लोगों ने पकड़ कर कूटा, वीडियो वायरल
मुरादाबाद। एक प्रेमी पर आशिकी का खुमार इस कदर चढ़ गया कि वह अपनी प्रेमिका से मिलने बुर्का पहन कर पहुंच गया। लेकिन प्रेमिका से मिलने से पहले लोगों ने युवक को पकड़ लिया और उसे चोर समझकर उसकी खूब पिटाई की। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां एक युवक बुर्का पहन अपने प्रेमिका से मिलने आ गया। युवक की चाल को देखकर लोगों को उसपर शक हो गया। जब लोगों ने उसका बुर्का उतरवाया तो वहा पर खड़े लोग हैरान रह गए। बुर्के के अंदर युवक को देख लोगों लोगों ने बच्चा चोर समझकर उसकी खूब पिटाई कर दी। पुलिस ने बताया कि युवक के पास से तमंचे की शक्ल में गैस लाइटर मिला है। इसे उसने बेल्ट में लगा रखा था। युवक से पूछताछ की जा रही है। उचित कार्रवाई की जाएगी। वह पीपलसान इलाके में रहने वाली अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। मर्दाना चाल की वजह से वह लोगों की नजर में आ गया।
