डकैती की घटना में शामिल 20 हजार का था इनामी
3 लाख रुपये और कत्ल चाकू बरामद
हरिद्वार। 9 दिसंबर 2022 को कंपनी ठेकेदार पर हमला कर केस लूट प्रकरण में हरिद्वार पुलिस ने प्रकरण में शामिल अन्तिम वांछित अभियुक्त को लूटी गई रकम में से 3 लाख रुपये कैश के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उक्त प्रकरण में इलाज के दौरान ठेकेदार की मृत्यु होने पर पुलिस टीम ने मुकदमें में धारा 302 की बढ़ोत्तरी करते हुए पहले ही घटना में शामिल 6 अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
मुकदमें में फरार चल रहे अभियुक्त महताब पुत्र मंजूर हसन निवासी ग्राम चौल्ली प्लाट भगवानपुर थाना भगवानपुर पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा 20,000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त की निशादेही पर लूटे गये ₹3,00,000/- भी बरामद किये गये।
बरामदगी सामान का विवरणः घटना में प्रयुक्त एक अदद नाजायज चाकू2- लूटे
गये 3,00,000/- रूपये
पुलिस टीम का विवरणः-1- SO भगवानपुर राजीव रौथाण 2- SI दीपक चौधरी 3- का0
487 सचिन कुमार 4- का0 चालक लाल सिंह
पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त व बरामदगी सामान
1- कृष्णपाल उर्फ किशनपाल के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा
कारतूस बरामद2- रोहित कश्यप को पुलिस मुठभेड में एक देशी तमंचा 315 बोर,
02 अदद खोखा, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक पिट्ठू बैग व एक मो0सां0 बिना
नम्बर प्लेट बरामद3- अमित कश्यप के कब्जे से लूटे गये 60,000 रूपये
बरामद4- छोटू उर्फ शुभम के कब्जे से 01 तमंचे 315 बोर व लूटे गये
120,000/- रूपये बरामद5- तुषार के कब्जे 01 तमंचे 315 बोर मय लूटे गये
पैसे 120,000/- रुपये बरामद6- अन्तिम कुमार के कब्जे से एक तमंचा 315
बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व लूटे गये 1,00,000/- रूपये बरामद
कैश लूट प्रकरण का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
By
Posted on