घटना में प्रयुक्त बाइक और लूटा मोबाइल बरामद
हरिद्वार। कोतवाली लक्सर पुलिस ने 29.01.2023 तमंचे के बल पर मोबाइल लूटने संबधी मामले में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सौरभ पुत्र संजय निवासी ग्राम भूरनी लक्सर कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार को घटना में प्रयुक्त बाइक व लूटे गए मोबाइल के साथ दबोचा गया। अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त सौरभ पुत्र संजय निवासी-ग्राम भूरनी लक्सर कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार फरार अभियुक्त 01. प्रशांत पुत्र छोटेलाल निवासी-ग्राम भूरनी खतीपुर लक्सर जिला हरिद्वार 02. माइकल पुत्र तेलूराम निवासी-उपरोक्त। बरामदा माल 01 मोबाइल रियलमी अनुमानित कीमत 30000 रूपये घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल सीडी डिलक्स रजि०नं०- UK08K7661। पुलिस टीम 01. व०उ०नि० अंकुर शर्मा02. उ०नि० मनोज नौटियाल 03. उ०नि० नीरज रावत04. कानि० अजीत तोमर05. कानि० तरसेम।
तमंचे के बल पर मोबाइल लूटने वाला दबोचा
By
Posted on