जिला प्रशासन ने भी पांच ट्रकों में राहत सामग्री जोशीमठ के लिए भेजी
हरिद्वार। पतंजलि योगपीठ के तत्वाधान में स्वामी रामदेव महाराज ने जोशीमठ में आपदा प्रभावित लोगों तक कम्बल, खाद्य सामग्री तथा दैनिक उपयोग की वस्तुओं के ट्रक रवाना किए। वहीं, जिला प्रशासन ने भी पांच ट्रकों से राहत सामग्री जोशीमठ के लिए रवाना की। डीएम विनय शंकर पांडेय ने हरी झंडी
दिखाकर ट्रकों को भेजा।
स्वामी रामदेव ने कहा कि जोशीमठ में आई आपदा में लोगों की जिन्दगी भर की कमाई, व्यापार, घर-बार, पूंजी सब नष्ट हो गया है। सैकड़ों परिवार बेघर हो गए हैं। पतंजलि योगपीठ उत्तराखण्ड व देश की बहुत ही संवेदनशील संस्था है। हमने विगत 30 वर्षों में सेवा साधना की है। आपदा की इस घड़ी में मानवीय तौर पर हम आपदा पीड़ित लोगों तक 2000 कम्बल, खाद्य सामग्री तथा दैनिक उपयोग की वस्तु जैसे साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट आदि रवाना कर रहे हैं।
स्वामी रामदेव ने कहा कि देश के देवतुल्य प्रधानमंत्री जी का उत्तराखण्ड के प्रति बहुत लगाव रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस मुद्दे पर संवेदनशील हैं। हरिद्वार जिला प्रशासन ने पांच ट्रक राहत सामग्री जोशीमठ भेजी। भल्ला इंटर कॉलेज मैदान से राहत सामग्र से भरे ट्रकों को भेजा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आगे भी मदद जारी रखी जाएगी।