नितिन गौतम के नेतृत्व में संपूर्ण विश्व को धर्म का संदेश प्रदान करेगी गंगा सभा:- संत जगजीत सिंह
हरिद्वार। विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता नितिन गौतम को गंगा सभा के अध्यक्ष बनने पर संत समाज ने उनका भव्य स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कनखल स्थित निर्मल संतपुरा आश्रम में संत समाज ने उन्हें फूल माला पहनाकर एवं बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान संत जगजीत सिंह महाराज ने कहा कि नितिन गौतम यशस्वी एवं कर्मठ है। जिनके मार्गदर्शन में गंगा सभा का नवीन स्वरूप राष्ट्र के सामने दिव्य रूप से स्थापित होगा। जिस प्रकार से स्वर्ण मंदिर अमृत शहर में बहुत सुंदर और व्यवस्थित रूप से स्थापित किया गया है। उसी प्रकार से हर की पौड़ी को विश्व स्तर में एक नई पहचान मिले तथा गंगा सभा हरिद्वार की ओर से शहर में हॉस्पिटल, मेडिकल, शिक्षा के क्षेत्र में विश्व स्तर में काम किया जाए। महंत निर्मल दास एवं महंत गोविंद दास महाराज ने कहा कि हमें आशा है कि नितिन गौतम के कार्यकाल में गंगा सभा हरिद्वार के द्वारा बहुत बड़े-बड़े कार्य संपादन होंगे। संत समाज उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है। धर्मनगरी हरिद्वार में करोड़ों श्रद्धालु भक्त सनातन पर्वो के दौरान हर की पैड़ी पर स्नान के लिए आते हैं। धर्म नगरी आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु भक्तों को गंगा सभा के माध्यम से धर्म का ऐसा सकारात्मक संदेश प्राप्त हो कि वह समाज में उसका प्रचार प्रसार करें। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन दयालपुर के महंत गोमती दास एवं युवा भारत साधु समाज के महामंत्री स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज ने नवनियुक्त अध्यक्ष नितिन गौतम को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि गंगा सभा मां गंगा की स्वच्छता व अविरलता के प्रति हमेशा ही सजग रही है। हर की पौड़ी पर होने वाली आरती विश्व वंदनीय एवं दर्शनीय है। धर्म के क्षेत्र में गंगा सभा का योगदान हमेशा ही अतुलनीय रहा है। और भविष्य में भी रहे यही संत समाज की कामना है। इस दौरान महंत सुतीक्षण मुनि, महंत श्रवण मुनि, महंत दिनेश दास, महंत शिवानंद, स्वामी हरिहरानंद, महंत गोविंद दास उदासीन, महंत अरुण दास, महंत गुरमीत सिंह सहित कई संत महापुरुष उपस्थित रहे।