सीसीटीवी फुटेज में पुलिस के हाथ लगे कई अहम सुराग
देहरादून। मसूरी-देहरादून राजमार्ग पर भट्ठा गांव के निकट होम स्टे में ठहरे युवक की गला काटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने हत्यारोपियों की पहचान कर ली है, लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। आरोपियों की तलाश में पुलिस हरिद्वार के अलावा उत्तर प्रदेश में दबिश दे रही है। हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का विवाद माना जा रहा है।
10 सितंबर की सुबह मसूरी के भट्ठा गांव स्थित होम स्टे में रुड़की के आदर्श नगर निवासी कपिल चौधरी का शव मिला था। कमरे में धारदार हथियार से उसका गला कटा हुआ मिला। हत्यारोपितों ने शव को कमरे के बेड के नीचे छिपा दिया था।
जांच में पता चला कि कपिल होम स्टे में बीते नौ सितंबर को दो युवक और एक युवती के साथ आया था। रात को खाना खाने के बाद तीनों कमरे में चले गए। 10 सितंबर की सुबह होम स्टे के बाहर कपिल की गाड़ी भी नहीं मिली। आरोपित युवक-युवती ही उसकी कार लेकर फरार हो गए थे। सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि जिन युवक व युवती के साथ कपिल ठहरा था वे बिना बताए ही रविवार तड़के चार बजे वहां से निकल गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की तो कार का नंबर पता चल पाया।
आरोपितों के जो मोबाइल नंबर पुलिस को मिले हैं वह भी फिलहाल बंद आ रहे हैं। ऐसे में पुलिस कार कार पीछा करते हुए आरोपितों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। इसके लिए जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।