हल्द्वानी: आज दिनांक 10 दिसंबर, 2024 को कोटाबाग के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 60 छात्र-छात्राओं को समाजसेवियों ने नैनीताल के जू और एरीज शोध संस्थान का भ्रमण कराया। यह भ्रमण छात्रों के लिए एक यादगार अनुभव रहा।
समाजसेवी हेमंत गोनिया, अशोक कटारिया, संतोष ब्ल्यूटिया, प्रदीप बिष्ट, दिनेश पीगती, वंश गोनिया, हरिश्चंद्र जोशी, अमित रस्तोगी और दिलीप कपूर ने मिलकर इस भ्रमण का आयोजन किया। उन्होंने छात्रों के लिए सभी खर्च जैसे कि यात्रा, भोजन और प्रवेश शुल्क वहन किए।
इस भ्रमण के दौरान छात्रों को नैनीताल के जू में विभिन्न प्रकार के जानवरों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही, एरीज शोध संस्थान में उन्हें खगोल विज्ञान के बारे में रोचक तथ्य बताए गए। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण और जानवरों के संरक्षण के बारे में जागरूक करना था।
सरकारी मदद की कमी:
इस अवसर पर समाजसेवियों ने बताया कि सरकारी स्कूलों के छात्रों को शैक्षिक भ्रमण कराने के लिए सरकार केवल बस का किराया देती है। अन्य सभी खर्चों को समाजसेवियों को ही वहन करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि ऐसे में समाजसेवी ही इन बच्चों के लिए मददगार साबित हो रहे हैं।
स्कूल प्रधानाचार्य ने की प्रशंसा:
स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश त्रिपाठी ने समाजसेवियों के इस कार्य की प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के प्रयासों से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने समाजसेवियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।