देहरादून। वर्ष 2019 में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के नाम पर फर्जी कॉल सेंटर चलाने के आरोप में फरार चल रहे मुख्य आरोपी प्रवीन कुमार को उत्तराखंड एसटीएफ ने 6 साल बाद नोएडा, दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। प्रवीन कुमार लंबे समय से गोवा में एक पब/रेस्टोरेंट का मालिक बनकर पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था। एसटीएफ ने मैनुअल पुलिसिंग के जरिए उसे शिकंजे में लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) नवनीत सिंह ने जानकारी दी कि वर्ष 2019 में माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन के लीगल एडवाइजर भूपिंदर सिंह बिंद्रा ने थाना पटेलनगर में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि पटेलनगर क्षेत्र में प्रवीन कुमार, रंजन कुमार और मयंक ने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के नाम पर एक फर्जी कॉल सेंटर खोल रखा था, जो देश-विदेश के लोगों को माइक्रोसॉफ्ट सेवाएं देने के नाम पर अपने कंप्यूटर एप्लिकेशन इंस्टॉल करने के लिए राजी करते थे। इसके बाद कंप्यूटर में खराबी पैदा कर सुधारने के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती थी।
आरोपी लोग पीड़ितों के कंप्यूटर का रिमोट एक्सेस लेकर डेटा और पहचान चोरी करते थे, कंप्यूटर में वायरस डालकर सिस्टम को नुकसान पहुंचाते थे। इस शिकायत के आधार पर थाना पटेलनगर में मुकदमा संख्या 47/19 धारा 417, 418, 419, 420, 467, 468, 469, 471 भादवि व 43, 66C, 66D आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया। तत्कालीन समय पर पटेलनगर पुलिस ने रंजन कुमार और मयंक बंसल को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन इस कॉल सेंटर का मास्टरमाइंड प्रवीन कुमार फरार था।
25,000 रुपये का इनाम घोषित
प्रवीन कुमार की गिरफ्तारी के लिए काफी प्रयास किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा प्रवीन कुमार की गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया।
गोवा में चला रहा था पब और रेस्टोरेंट
एसटीएफ की टीम ने आरोपी के संबंध में जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह गोवा में “सोल” नामक पब और रेस्टोरेंट का मालिक बनकर रह रहा था और कभी-कभी नोएडा, दिल्ली में अपने पार्टनरों से मिलने आता था। एसटीएफ टीम ने पिछले 2-3 महीने से नोएडा और दिल्ली में उसके संभावित ठिकानों पर मैनुअल पुलिसिंग की और आखिरकार 27 मार्च 2025 को सूचना मिलने पर प्रवीन कुमार को नोएडा सेक्टर-18 से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान:
- नाम: प्रवीन कुमार पुत्र श्री राजेंद्र प्रसाद
- स्थायी पता: क्वार्टर नं. A2/32, नियर फुटबॉल ग्राउंड, सांडी रजरपा प्रोजेक्ट, रामगढ़, झारखंड
- वर्तमान पता: फ्लैट नं. S-3, मेरिन हाइट्स, डोनापोला, पणजी, गोवा
गिरफ्तारी करने वाली एसटीएफ टीम:
- निरीक्षक यशपाल सिंह बिष्ट
- उपनिरीक्षक नरोत्तम सिंह बिष्ट
- उपनिरीक्षक हितेश कुमार
- हे०का० अनूप भाटी
- हे०का० कैलाश नयाल
- हे०का० वीरेंद्र नौटियाल
- हे०का० अर्जुन रावत
- का० देवेंद्र कुमार
- का० अनिल कुमार
- का० सितांशु कुमार
आरोपी प्रवीन कुमार को थाना पटेलनगर, देहरादून में दाखिल कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
