हरिद्वार। विजिलेंस देहरादून की टीम ने हरिद्वार जिले के बहादराबाद स्थित चकबंदी कार्यालय से लेखपाल को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
एसपी विजिलेंस रेनू लोहनी ने बताया कि रुड़की निवासी मोहम्मद यूसुफ पुत्र नूरहसन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने वसीयत की जमीन खरीदकर बेच दी गई थी। इस मामले में एडीएम कोर्ट में वाद चल रहा था। आरोप है कि लेखपाल विरेंदर कुमार पुत्र गंगादास निवासी सिंधी वाली गली, गंगनहर, रुड़की ने शिकायकर्ता को धमकाते हुए बताया कि एडीएम कोर्ट ने उनके मामले में फैसला दे दिया है। उनके खिलाफ मुकदमा पुलिस में दर्ज कराने के आदेश हुए हैं।
आरोप था कि लेखपाल ने इससे बचने के लिए डेढ़ लाख रुपये की डिमांड की। पहली बार में 50 हजार रुपये देने पर बात तय हुई। विजिलेंस ने शिकायत मिलते ही ट्रैप टीम का गठन किया। आरोपी लेखपाल विरेंदर कुमार को चकबंदी कार्यालय बहादराबाद से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। टीम आरोपी को दून ले गई। उसके खिलाफ सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर दून में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
इसलिए मांग रहा था लेखपाल 50 हजार की रिश्वत, विजिलेंस ने रंगे हाथों दबोचा
By
Posted on