स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने राज्य में शत प्रतिशत लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए
देहरादून। प्रदेश में जिन लोगों के राशन कार्ड नहीं बन पा रहे हैं उनकी समस्या के समाधान के लिए आधार कार्ड या परिवार रजिस्टर की नकल से कार्ड बनाने पर विचार किया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण में आयुष्मान योजना के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने राज्य में शत प्रतिशत लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य में राशन कार्ड की दिक्कत से कई लोगों के कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। यह राज्य के आम लोगों के साथ एक तरह से अन्याय है। उन्होंने कहा कि राज्य के जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है या उनका डेटा शो नहीं हो रहा।
ऐसे लोगों के लिए अन्य विकल्प तलाशे जाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार रजिस्टर की नकल इसका विकल्प हो सकता है।
आधार कार्ड भी इसके लिए एक विकल्प बनाया जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों को इस पर होमवर्क कर जल्द प्रस्ताव तैयार करने को कहा। ताकि कैबिनेट में इस समास्या का समाधान कर लोगों के कार्ड बनाए जा सके। उन्होंने योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए लद्दाख व जम्मू कश्मीर में दी गई व्यवस्थाओं का भी अध्ययन करने को कहा।
बैठक में प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि जिन लाभार्थियों के नए राशन कार्ड बने हैं उनका डाटा पोर्टल पर शो नहीं कर रहा है।
इस कारण राशन कार्ड होने के बाद भी आयुष्मान कार्ड बनाने में दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने बताया कि कार्ड बनाने के लिए रियल टाइम पर डाटा शो होना जरूरी है। बैठक के दौरान आयुष्मान योजना के तहत लोगों व सरकारी कर्मचारियों को फ्री पैथोलॉजी सुविधा दिए जाने को लेकर भी चर्च हुई।
मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार आम लोगों के निशुल्क इलाज के लिए प्रतिबद्ध है और इस योजना के बेहतर क्रियान्वयन के प्रयास किए जा रहे हैं।
राशन कार्ड नहीं होने पर आधार कार्ड या परिवार रजिस्टर से बन सकेगा आयुष्मान कार्ड
By
Posted on