बुधवार को पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक, इन विषयों पर हुआ मंथन
देहरादून। अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद भाजपा अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों को धरातल पर मूर्त रूप देने में जुट गई है।
इसी कड़ी में प्रदेश भाजपा ने अगले माह से राज्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत अन्य मंत्रियों व केंद्रीय नेताओं की जनसभाओं की तैयारियों को लेकर कसरत प्रारंभ कर दी है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में बुधवार को पार्टी मुख्यालय में हुई टोली बैठक में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निर्धारित जनसभाओं समेत अन्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन को रणनीति तय की गई।
प्रदेश भाजपा की टोली बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, राजेंद्र बिष्ट व खिलेंद्र चौधरी, लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त दोनों क्लस्टर प्रमुख कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत व सौरभ बहुगुणा ने भाग लिया। सूत्रों के अनुसार बैठक में हाल में हुई पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में केंद्रीय नेतृत्व की ओर से लोकसभा चुनाव की दृष्टि से निर्धारित किए गए कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर मुख्य रूप से चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार बैठक में चुनावी कार्यक्रमों के दृष्टिगत सांसदों, विधायकों के साथ ही ग्राम पंचायत स्तर तक के जनप्रतिनिधियों को मोर्चे पर उतारने का निश्चय किया गया।
भाजपा अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों को धरातल पर मूर्त रूप देने में जुटी
By
Posted on