नगर निगम ने 20 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए, एंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम बनाया
ऋषिकेश। नगर निगम जहां तहां कूड़ा फेंकने वालों तथा गोवंशीय को सड़कों पर छोड़ने वालों पर अब नगर निगम तीसरी आंख से नजर रखेगा। इसके लिए नगर निगम के महत्वपूर्ण 20 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। नगर निगम के एंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से इन क्षेत्रों में सभी तरह की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।
नगर निगम ऋषिकेश में साफ सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करने तथा किसी भी स्थान पर कूड़ा डंप न हो, इसकी निगरानी करने के लिए नगर निगम ने 20 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा स्थापित किए गए हैं। जिनमें प्रमुख रूप से शमशान घाट, आइएसबीटी, केवलानंद चौक, नीरज भवन के सामने, मानवेंद्र नगर, मंडी के पीछे, अपर गंगा नगर, निरंकारी भवन के पास, पटरी के पास गंगा नगर, नंदू फार्म, काले की ढाल, स्टर्डिया फैक्ट्री, एम्स के पीछे, मीरा नगर, काली कमली दीवार, नीम करोली हनुमान मंदिर, मनसा देवी फाटक, एफसीआइ, शहीद स्मारक तथा गुर्जर प्लाट शामिल है।
उन्होंने बताया कि नगर निगम के नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि नगर निगम ऋषिकेश में एक इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। जिसके माध्यम से नगर निगम की टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखेगी। साथ ही ऐसे व्यक्तियों को चिह्नित भी किया जाएगा, जो शहर में कूड़ा फैलाते हैं। उन्होंने बताया कि इन सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निराश्रित पशुओं को ऋषिकेश नगर निगम की सीमा में छोड़ने वालों पर भी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध है कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग करने का कष्ट करें।
इस शहर में कूड़ा फेंकने और गोवंशीय को सड़कों पर छोड़ने वालों पर होगी कार्यवाई
By
Posted on