क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में उत्तराखंड प्रीमियर लीग शुरू
देहरादून। उत्तराखंड प्रीमियर लीग में देहरादून दबंग ने ऊधमसिंह नगर टाइगर्स को आठ विकेट से हराकर जीत के साथ शुरुआत की। देहरादून दबंग के योगेश को तीन ओवर में 13 रन देकर चार विकेट चटकाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार से शुरू हुई उत्तराखंड प्रीमियर लीग का उद्घाटन मुकाबला देहरादून दबंग और ऊधमसिंह नगर टाइगर्स के बीच खेला गया। देहरादून दबंग ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय किया। पहले खेलने उतरी ऊधमसिंह नगर टाइगर्स को देहरादून दबंग के गेंदबाज योगेश, गिरीश रतूड़ी व युवराज चौधरी ने एक के बाद एक झटके दिए, जिसके चलते ऊधमसिंह नगर टाइगर्स की टीम 19.1 ओवर में 108 रनों पर ढेर हो गई। टीम के लिए गौरव जोशी ने सर्वाधिक 37, सुभाष रावत ने 18 व नीरज सिंह ने 15 रन बनाए।
देहरादून दबंग के लिए गिरीश ने चार, युवराज चौधरी ने दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी देहरादून दबंग की टीम को कुणाल चंदेला ने 15 गेंदों में 29 रनों की पारी खेल तेज शुरुआत दिलाई। इसके बाद संयम अरोड़ा 20, मनीष गौड़ नाबाद 38 व भानु प्रताप सिंह के नाबाद 18 रनों की पारी के दम पर देहरादून दबंग ने 14.1 ओवर में ही 109 रन बनाकर मुकाबले को आठ विकेट से जीत लिया।
ऊधमसिंह नगर टाइगर्स के लिए सुनील बिष्ट व धनराज शर्मा ने एक-एक विकेट लिए। इससे पूर्व सीएयू अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला व सचिव महिम वर्मा ने उत्तराखंड प्रीमियर लीग का उद्घाटन किया। इस दौरान पीसी वर्मा, मोहित डोभाल, अमित पांडे, सुनील चौहान समेत अन्य मौजूद रहे।
देहरादून दबंग के आगे ऊधमसिंहनगर टाइगर्स की क्रिकेट टीम हुई चित
By
Posted on