लूटा गया मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद
हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्र में दिनांक 02-06-2023 की दोपहर में कोरियर डिलीवरी करने बायोमेड कम्पनी सिडकुल आयी युवती से मोटर साईकिल सवार 02 लडको द्वारा छीना झपटी कर डिलिवरी हेतु लाये मोबाईल फोन को लूटने संबंधी प्रकरण में थाना सिड़कुल में मुकदमा दर्ज करने के साथ पुलिस टीम ने कुछ घंटों के भीतर दोनों युवकों को दबोचने में सफलता हासिल की है।
नवोदय नगर रोशनाबाद निवासी मोहिनी ध्यानी की शिकायत पर मु0अ0सं0- 302/2023 धारा 392 भादवि पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की तलाश में जुटी टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा खंगालकर दिनांक 03-06-2023 की प्रातः मुखबिर की सूचना पर घटना से सम्बन्धित दोनों अभियुक्तों को रावली महदूद के पास से लूटे हुए मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर साईकिल सहित धर दबोचा। गिरफ्त में आए अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*बरामदा माल–*
1- एक अदद मोबाईल फोन IQOO NEO 7 कम्पनी बरंग आसमानी कीमत 34554/रुपये
2- घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल (होण्डा सीबी टविस्टर)
*अभियुक्तों का विवरण-*
1- नितिन कुमार पुत्र बाबू राम निवासी मौहल्ला लकडपट्टी ग्राम कुटेसरा थाना चरथावल जिला मु0नगर उ0प्र0 हाल पता – ब्रहमपुरी थाना सिडकुल
2- प्रिन्स कुमार पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम देदपुरा थाना नकुड जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल पता रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार उम्र-21 वर्ष
*पुलिस टीम:-*
1-व0उ0नि0 शहजाद अली
2-उ0नि0 इन्द्र सिंह
3.उ0नि0 अजय कृष्ण
4-उ0नि0 प्रकाश चन्द
5-का0 गजेन्द्र प्रसाद
6-का0 लखन सिंह
7-का0 मोहन