एसपी देहात बोले, बरामद शव के नहीं बंधे थे हाथ पैर
हरिद्वार। कोतवाली गंगनहर क्षेत्रांतर्गत पूर्व में गुमशुदा विक्रम सैनी का शव आज मुहम्मदपुर झाल से बरामद हुआ। इस संदर्भ में कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से यह अफवाह फैलाई जा रही है कि शव बरामदगी के समय “हत्यारों ने मृतक के हाथ पैर बांध रखे थे” जो पूरी तरह असत्य एवं निराधार है।
मोहम्मदपुर झाल से मौके के वीडियो और फोटो देखने से स्पष्ट हो रहा है कि ऐसा कुछ नहीं है। झाल से शव बरामदगी के दौरान मृतक के हाथ पांव खुले हुए एवं इतने दिन बाद की जो नेचुरल (प्राकृतिक) स्थिति होनी चाहिए थी, में थे।
पारदर्शिता बनाए रखने एवं जनहित में मृत्यु के कारणों का पता किए जाने हेतु मृतक का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम हेतु AIIMS ऋषिकेश भेजा गया है। ऐसी दशा में इस प्रकार की भ्रामक, असत्य एवं अफवाहजन्य बातों पर विश्वास न करते हुए व्यवस्था को बनाए रखने में हरिद्वार पुलिस का सहयोग करें और ऐसी खबरों को प्रचारित/प्रसारित करने से बचें। भ्रामक खबरें फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।