मंगलौर: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटहड़ा में एक मामूली से विवाद ने विकराल रूप धारण कर लिया। घर के बाहर झाड़ू लगाने के बाद कूड़े को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की महिलाओं पर तेजाब फेंक दिया। इस घटना में पांच महिलाएं और एक राहगीर बुरी तरह झुलस गए।
मामला मंगलवार दोपहर का है। मोहल्ला कटहड़ा निवासी नौशाद की पुत्री इलमा अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी। झाड़ू लगाने के बाद उसने कूड़े को पास के एक कोने में एकत्र कर दिया। इसी बात पर पड़ोस में रहने वाली महिलाओं ने आपत्ति जताई। मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में हाथापाई होने लगी।
शोर सुनकर इलमा की मां और अन्य महिलाएं भी मौके पर पहुंचीं। इस दौरान आरोपी पक्ष के लोगों ने इन महिलाओं पर भी हमला कर दिया। इसके बाद एक युवक तेजाब की बोतल लेकर आया और उसने इलमा समेत सभी महिलाओं पर तेजाब फेंक दिया। इस घटना में इलमा, शबाना, राजदा, फरहाना, सदमा और एक राहगीर इकबाल बुरी तरह झुलस गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मंगलौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
कूड़े के मामूली विवाद ने लिया विकराल रूप
यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि छोटे-छोटे विवाद भी हिंसा का रूप ले सकते हैं। कूड़े को लेकर शुरू हुआ विवाद तेजाब हमले में बदल गया, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इस घटना ने समाज में असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।