पौड़ी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से पिछली बार कांग्रेस से चुनाव लड़ चुके हैं मनीष
देहरादून। महाशिवरात्रि के पर्व पर पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी के पुत्र एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष खंडूड़ी ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है। मनीष ने इस्तीफा देकर इसकी जानकारी सोशल मीडिया में साझा की है। अब मनीष अगली पारी कहां से शुरू करेंगे, इस पर चर्चाएं तेज हो गई है।
उत्तराखड़ की पौड़ी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से पिछली बार कांग्रेस के प्रत्याशी रहे पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल सेवानिवृत्त बीसी खंडूड़ी के पुत्र मनीष खंडूड़ी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। अपने सोशल मीडिया एकाउंट से मनीष खंडूड़ी ने लिखा कि, “मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पाटी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र दे रहा हूं। मेरा यह निर्णय बिना किसी व्यक्तिगत हित अथवा अपेक्षा में लिया गया है।” मनीष खंडूड़ी, भाजपा के वयोवृद्ध नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन चंद खंडूड़ी के पुत्र हैं तथा उनकी बहन ऋतु खंडूड़ी वर्तमान में उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष हैं। उधर, मनीष अगली पारी कहां से खेलेंगे, इसका फिलहाल जिक्र नहीं किया है। हालांकि चर्चा है कि उन्हें गढ़वाल संसदीय सीट पर टिकट मिल सकता है। यह सीट उनके पिता मेजर जनरल बीसी खंडूड़ी की सीट रही हैं। इसके अलावा चर्चा यह भी है कि कांग्रेस के कई और नेता भी जल्द पार्टी को बाय बाय कर सकते हैं। इससे कांग्रेस के सामने टिहरी के बाद पौड़ी सीट पर प्रत्याशी का संकट गहरा गया है।
उत्तराखंड के पूर्व सीएम के बेटे ने छोड़ी कांग्रेस, पढ़िए क्या है पूरा मामला
By
Posted on