28 किलोग्राम गौ मांस के गौकशी का आरोपी दबोचा
हरिद्वार। थाना भगवानपुर पुलिस ने उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार को सूचना मिली कि ग्राम चोली शहाबुद्दीनपुर में गोकशी हो रही है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मौके से 01 अभियुक्त को 28 किलोग्राम गौ मांस व गौकशी उपकरणों के साथ दबोचा गया। मौके से फरार 02 अभियुक्तों की तलाश जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त आजाद पुत्र महमूद उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम
सिकन्दरपुर भैंसवाल, थाना भगवानपुर, हरिद्वार है। जबकि मुरसलीन पुत्र नवाब निवासी ग्राम चांदपुर, थाना गागलहेड़ी हरिद्वार और एक अन्य अभियुक्त नाम पता अज्ञात फरार हैं।
भैंस के मीट की आड़ में बेच रहे थे गोमांश
By
Posted on