हल्द्वानी। युवा नेता और पार्षद प्रतिनिधि हेमन्त साहू के नेतृत्व में आज राजेन्द्र नगर में एक व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत आर्मी कैंट के पास गंदगी से भरे लगभग 60 मीटर लंबे नाले की सफाई कर सैकड़ों कुंतल कचरा बाहर निकाला गया, जिससे क्षेत्र में स्वच्छता का उदाहरण पेश किया गया।
स्थानीय जनता ने हेमन्त साहू के इस प्रयास की जमकर सराहना की और अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हेमन्त साहू ने इस अवसर पर लोगों से अपील की कि वे नालों और नालियों में कूड़ा-कचरा फेंकने से बचें। उन्होंने कहा कि सफाई का कार्य किसी भी प्रकार से शर्म का नहीं, बल्कि धर्म का कार्य है और ऐसे अभियान समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी को दर्शाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रकार के स्वच्छता अभियान उनके द्वारा पूर्व में भी कई बार चलाए जा चुके हैं।
हेमन्त साहू ने नगर निगम से आग्रह किया कि क्षेत्र में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराया जाए और सभी नालों की सफाई नियमित रूप से कराई जाए, ताकि लोगों को गंदगी और बीमारियों से बचाया जा सके।
इस मौके पर पार्षद प्रीति आर्या ने भी अभियान में शामिल होकर सफाई कार्यों में योगदान देने वालों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान क्षेत्र में निरंतर जारी रहेंगे और सभी नालियों की गहराई से सफाई कर इलाके को गंदगी से मुक्त करने का प्रयास जारी रहेगा।
