सबसे अधिक 47 अल्मोड़ा और सबसे कम यूएसनगर में 8 पुल होंगे डबल लेन
देहरादून। उत्तराखंड की सड़कों पर यातायात को सुगम बनाने के लिए 182 सिंगल लेन पुलों डबल लेन बनाये जाएंगे। इसमें सामरिक दृष्टि से अहम पुलों के साथ ही चारधाम यात्रा और ट्रैफिक दबाव वाले पुल भी शामिल हैं। इन पुलों के अपग्रेड करने के लिए पहले चरण में 12 करोड़ का बजट जारी कर दिया गया है।
राज्य में सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव तेजी से बढ़ रहा है। इसे देखते हुए सरकार सड़कों के चौड़ीकरण पर फोकस कर रही है। लेकिन सड़कों के चौड़ीकरण के बावजूद ट्रैफिक की दिक्कत दूर नहीं हो पा रही। इसकी मुख्य वजह यह है कि सड़कों के चौड़ा होने के बावजूद अधिकांश स्थानों पर पुल अपग्रेड नहीं हो पाए हैं। प्रदेश भर में 288 पुल चिन्हित किए गए हैं जिनकी भार क्षमता कम होने की वजह से ट्रैफिक संचालन में दिक्कत आ रही है। सरकार ने राज्य भर में 288 पुलों को बी श्रेणी से एक श्रेणी में अपग्रेड करने का निर्णय लिया है। पहले चरण में 182 पुलों को डबल लेन करने का निर्णय लिया गया है।
किस जिले में कितने पुल होंगे डबल लेन
उत्तरकाशी में 13, चमोली में 38, रुद्रप्रयाग में 12, देहरादून में 25, पौड़ी में 6, पिथौरागढ़ में 9, बागेश्वर में 3, अल्मोड़ा में 47, चंपावत में 10, नैनीताल में 11 और यूएसनगर में 8।