20 घंटे से मंडावली गांव की बिजली गुल, चार लाख 70 हजार का हुआ नुकसान
हरिद्वार। हरिद्वार के मंडावली गांव में चोरों ने रात के समय 250 केवी का विद्युत ट्रांसफार्मर गिराकर उपकरण और तेल चोरी कर लिया। जिसकी वजह से ग 20 घंटे से मंडावली गांव की बिजली गुल रहने से ग्रामीण परेशान है। इस बाबत पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
गुरुकुल नारसन क्षेत्र के मंडावली गांव की हरिजन बस्ती में 250 केवी का विद्युत ट्रांसफार्मर रखा है। मंगलवार की देर रात को चोरों ने विद्युत ट्रांसफार्मर को नीचे गिरा दिया। इसके बाद ट्रांसफार्मर से तेल, एचटी कोर समेत अन्य सामान साफ कर दिया। इसके बाद आरोपित वहां से फरार हो गये। जिससे गांव की बिजली गुल हो गई।
सुबह जब ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर का खोखा वहां पर पड़ा देखा तो इसकी सूचना ऊर्जा निगम के अधिकारियों को दी। जिसके बाद अवर अभियंता ईश्वर चंद मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। अवर अभियंता ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। इस मामले में अवर अभियंता ईश्वर चंद ने मंगलौर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
तहरीर में बताया कि करीब चार लाख 70 हजार रुपये का नुकसान है। करीब 20 घंटे से गांव में बिजली नहीं है। अभी कि गांव में बिजली की आपूर्ति के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। अवर अभियंता ईश्वर चंद ने बताया कि स्टोर से नया ट्रांसफार्मर लेने की मांग की गई है। जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जायेगा।
हरिद्वार में रात में 250 केवी का विद्युत ट्रांसफार्मर ही उड़ा लेकर गए चोर, विभाग बेखबर
By
Posted on