मां भागीरथी रेहड़ी पटरी खोखा एसोसिएशन ने कहा, सीजन शुरू होते ही बच्चों की भीड़
हरिद्वार। मां भागीरथी रेहड़ी पटरी खोखा एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष मंजूल तोमर ने गंगा घाटों पर नाबालिक बच्चों से तिलक लगाने का कार्य कराए जाने का विरोध किया है। कहा है कि सीजन की शुरुआत हो चुकी है। गंगा घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा में स्नान करने आते हैं। कुछ छोटे बच्चे लड़के और लड़कियां घाटों पर यात्रियों को तिलक लगाने का कार्य कर रहे हैं, जो गलत तरीके से यात्री से उगाई करते हैं।
बहुत छोटी छोटी उम्र के बच्चे तिलक लगाने का कार्य कर रहे है। सीजन में बाहरी बच्चे आने लगे हैं। सुबह से लेकर शाम तक घाटों पर आए यात्रियों को तिलक लगाते हैं काफी बार यात्रियों को काफी परेशानी आए हो जाती हैं कभी कपड़े चोरी होते हैं कभी पर्स कभी मोबाइल जो लोकल दुकानदार होता है। उनको इन सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अतिक्रमण के नाम पर उनको उजाड़ा जाता है। इसलिए घाटों पर जो भारी बच्चे आकर तिलक लगा रहे हैं। उसमें लड़कियां भी शामिल है।