भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन के साथ तस्कर दबोचा
हरिद्वार। थाना कलियर माननीय मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी श्री अजय सिंह द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल सवार अभियुक्त तनवीर पुत्र मुर्तजा निवासी ग्राम हजारा सिडकुल को 90 लीगेसिक इंजेक्शन buprenorphine ओर 100 avil इंजेक्शन के साथ दबोचा गया। अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें 👉 विधेयक में महिलाओं को समान अधिकार का प्रविधान, विधिक प्रक्रिया से ही होगा विवाह-विच्छेद
पुलिस टीम
1.थानाध्यक्ष श्री जहाँगीर अली
2.उ0नि0नरेंद्र कुमार
3.हे0का0 सोनू कुमार
4.है0का0 जमशेद अली
5.का0 आबिद अली