स्कूल के बाहर मनचलों को चिन्हित करने और स्नान पर्वों पर ट्रैफिक डायवर्जन भी ड्रोन की मदद से देखेगी
हरिद्वार। पुलिस अब ड्रोन की मदद से अपराधों पर लगाम लगाने का काम करेगी। एडवांस तकनीक युक्त इन ड्रोन का कई प्रकार से प्रयोग किया जाएगा। जिनमें रात को चोरी रोकने, स्कूल के बाहर मनचलों को चिन्हित करने और स्नान पर्वों पर ट्रैफिक डायवर्जन और यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने में भी ड्रोन की मदद ली जाएगी। दूसरी ओर हाईवे पर जिन स्थानों पर दुर्घटनाएं ज्यादा होती हैं वहां की लोकेशन लेकर बेहतर उपाय किए जाएंगे। साथ ही उपाय कारगर रहे या नहीं इसका भी आंकलन आसानी से किया जा सकेगा।
गुरुवार को मायापुर में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने चार ड्रोन और पांच क्रेन जिला पुलिस को सौंपे। हालांकि हरिद्वार से पहले देहरादून में ड्रोन का प्रयोग यातायात व्यवस्था और नो पार्किंग व चालान के लिए शुरू किया गया था लेकिन हरिद्वार पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था के अलावा अपराधों को रोकने में भी ड्रोन का प्रयोग करेगी।
एसपी ट्रैफिक अजय कुम्भार गणपति ने बताया कि ट्रैफिक के नियमों का पालन न करने वाले और रेड लाइट को क्रॉस करने वाले लोगों पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी। जिसके बाद इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यही नहीं जिन इलाकों में ट्रैफिक पुलिस नहीं जा पाती और जहां लगातार यातायात के नियमों का उल्लंघन हो रहा है, वहां भी ड्रोन के जरिए निगरानी कर ट्रैफिक नियमों का पालन कराया जाएगा।
इन इलाकों में तैनात किए जाएंगे ड्रोन और क्रेन
● चन्द्राचार्य चौक-पुराना रानीपुर-शंकर आश्रम-आर्यनगर चौक-दुर्गा चौक-जटवाड़ापुल-हरिलोक तिराहा तक।
● रानीपुर मोड़-ऋषिकुल तिराहा-देवपुरा चौक-शिवमूर्ति चौक-वाल्मीकि चौक-चण्डी चौक तक।
● सप्तऋषि बैरियर-दूधधारी तिराहा-एआरटीओ चौक-सर्वानन्द घाट तिराहा-जयराम मोड़-रोड़ीबेलवाला-आनन्दवन समाधि-अलकनन्दा तिराहा-शंकराचार्य चौक तक।
● शंकराचार्य चौक-ऋषिकुल हाईवे-प्रेमनगर आश्रम चौक-सिहंद्वार चौक-राईसमील तिराहा-हरिलोक तिराहा तक।
● बस अड्डा रुड़की-मलकपुर चुंगी, बस अड्डा रुड़की से रामपुर चुंगी, बस अड्डा रुड़की से मोहनपुरा तक।
हरिद्वार में पुलिस अब ड्रोन की मदद से अपराधों पर लगाम लगाने के साथ यातायात की निगरानी भी करेगी
By
Posted on