पिथौरागढ। पिथौरागढ़ जिले के दूरस्थ क्षेत्र जौरासी में पुस्तकालय की शुरुआत हो चुकी है। इसके सूत्रधार हैं वरिष्ठ पत्रकार श्री शंकर सिंह भाटिया। श्री शंकर सिंह भाटिया पत्रकारिता के साथ-साथ कई किताबें भी लिख चुके हैं। जिनका निवास स्थान अब तक देहरादून था, अब उन्होंने अपने गृह क्षेत्र जौरासी में रहकर समाज के लिए कुछ बेहतर करने का निर्णय किया है । जिसकी शुरुआत पुस्तकालय अभियान से हो चुकी है ।आज के इस कार्यक्रम में पुस्तकालय अभियान व दीवार पत्रिका के मुख्य सूत्रधार एवं कई पुस्तकों व कविताओं पर लेखक श्री महेश पुनेठा ने दीप जलाकर पुस्तकालय की शुरुआत की। महेश पुनेठा सर की एक प्रसिद्ध कविता सड़क अब पहुंची हो तुम जब सारा गांव शहर जा चुका है। आपने अवश्य सुनी वह पढ़ी होगी। साथ ही वरिष्ठ पत्रकार मनरेगा लोकपाल जगदीश कलौनी, सैन्य अधिकारी योगेंद्र चंद, जीआईसी जौरासी के प्रधानाचार्य आरके सिंह, धीरज सिंह खड़ायत, हरीश बोरा, डा होशियार सिंह बोरा, डा बीना बोरा, रविंद्र भाटिया, किशन सिंह भाटिया, जगत सिंह भाटिया, मदन सिंह महर, प्रधान कुंदन सिंह भाटिया, महेंद्र सिंह भाटिया, कुंदन सिंह भाटिया, नारायण सिंह भाटिया समेत तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
इस दौरान श्री भाटिया ने कहा कि फिलहाल पुस्तकालय में एक हजार पुस्तकें रखी गई हैं। इस पुस्तकालय की स्थापना के लिए उन्होंने शिक्षक और प्रतिष्ठित कवि महेश पुनेठा को प्रेरणास्रोत बताया और कहा कि यह पुस्तकालय बच्चों और बड़ों के लिए रचनात्मक गतिविधियों का केन्द्र बनेगा। श्री पुनेठा ने कहा कि पुस्तकालय को आगे बढ़ाने की दिशा में हमारा भी भरपूर सहयोग रहेगा। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर होशियार सिंह बोरा ने किया । उल्लेखनीय है कि यह पुस्तकालय डॉ बोरा जी के भवन में स्थापित किया गया है।