केंद्रीय शीतोष्ण बागवानी संस्थान मुक्तेश्वर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
बागेश्वर के किसानों ने किया प्रतिभाग
मुक्तेश्वर(नैनीताल)। केंद्रीय शीतोष्ण बागवानी संस्थान मुक्तेश्वर में एकदिवसीय अनुसूचित जाति उप योजना के तहत बागवानों को फसलों का उत्पादन और पशुधन उत्पादन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण व कार्यशाला का आयोजन करने के साथ कृषि यंत्र वितरित किए गए।
मंगलवार को केंद्रीय शीतोष्ण बागवानी संस्थान क्षेत्रीय केंद्र मुक्तेश्वर के प्रभारी वैज्ञानिक डॉ अरुण किशोर ने बताया बागेश्वर के ग्राम पंचायत ओडलोहार सिमस्यारी में अनुसूचित जाति उप योजना के तहत एक दिवसीय गोष्टी, कृषि यंत्र वितरण कार्यक्रम के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में डॉ अरुण किशोर ने उच्च आय के लिए बागवान के माध्यम से फसलों का विधिकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने फसलो के उपचार हेतु उच्च मूल्य उद्यान फसलों जैसे मटर, फूलगोभी, बंद गोभी, शिमला मिर्च पर जोर दिया गया, साथ ही जल प्रबंधन, फसल प्रबन्धन, कम जगह पर अधिक पैदावार के साथ अधिक आय व कृषि यंत्रों के सदुपयोग के बारे में भी जानकारी दी।
डॉ. के पांडे प्रभारी कृषि विज्ञान केंद्र काफलीगैर के द्वारा अपने व्याख्यान में बागेश्वर जिले में उच्च मूल्य के उद्यान फसलों के उगाने की संभावना के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने जल की कमी के कारण मशरूम की खेती करने का सुझाव ,पालीहाउस में सब्जी उत्पादन, कुरमुरा नियंत्रण मल्चिंग विधि से संबंधित विषय के बारे में जानकारी दी। डॉ. इंद्रसेन चौहान ने पशुधन उत्पादन व प्रबंधन पर अपने विचार रखे।
वही डॉ.आरके सिंह जिला उद्यान अधिकारी बागेश्वर द्वारा अपने व्याख्यान में राज्य द्वारा संचालित उद्यान योजनाओं के बारे में किसानों को जागरूक किया। इस दौरान सैकड़ो किसान परिवारों में ज्यादा महिलाओं किसानों ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। वही किसान परिवारों को कृषि यंत्र , स्प्रे मशीन, गार्डन सिंचाई पाइप, सब्जी की पशुधन संबंधी आवश्यक सामग्री के साथ प्रतिभागीओ को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में डॉ अरुण किशोर, एसएस वर्मा ,डॉ. आरके सिंह, डॉ.कमल पांडे डॉ. इंद्र सिंह चौहान ,विनोद चंद्र, दीवान चंद्र, प्रदीप कुमार सहित कई महिलाओं व पुरुष बागवानों ने प्रतिभाग किया।