हॉस्पिटल के सहायक प्रबंधक बाबा देव दास महाराज को सीएमओ हरिद्वार ने किया अवार्ड से सम्मानित
हरिद्वार। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष दत्त ने कहा कि कांवड़ मेले के दौरान श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल की ओर से कांवड़ियों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसे कांवड़ियों के साथ चिकित्सा विभाग को भी काफी मदद मिली। कांवड़ मेले के समापन के उपरांत श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल प्रबंधक को भी सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल के तत्वावधान में कांवड़ मेला के दौरान कांवड़ियों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए निशुल्क स्वास्थ्य कैंप अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। हास्पिटल के संचालक बाबा बालकदास महाराज की अनुपस्थिति में बाबा देवदास महाराज ने सम्मान प्राप्त किया।
गौरतलब है कि हरिद्वार -नजीबाबाद रोड पर थाना श्यामपुर क्षेत्र के सजनपुर पीली गांव में स्थापित श्री ध्रुव चेरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल के तत्वावधान में सावन महीने में कांवड़ मेला के दौरान कांवड़ियों के लिए निशुल्क कांवड़ मेला चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में बाहर से आने वाले कांवड़ियों को निशुल्क स्वास्थ्य उपचार, दुर्घटना ग्रस्त को निशुल्क ट्रीटमेंट सहित दवाईयां आदि दी गई। पूरे कांवड़ मेला के दौरान जारी निशुल्क चिकित्सा कैंप कांवड़ियों ने भरपूर लाभ लिया।ध्रुव हॉस्पिटल के संचालक बाबा बालक दास एवं समस्त चिकित्सकों के साथ कर्मचारियों समर्पित होकर शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा की। वहीं शासन प्रशासन के लोगों को भी काफी मदद मिली इस कड़ी में हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष दत्त की ओर से श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल के कार्यों की सराहना करते हुए चिकित्सा एवं परिवार कल्याण की ओर से आयोजित कार्यक्रम में निशुल्क स्वास्थ्य केंद्र के अवार्ड से सम्मानित किया गया। बाबा बालक दास के प्रतिनिधि बाबा देव दास महाराज ने सम्मान पत्र हासिल किया। इस मौके पर बाबा देवदास महाराज ने कहा कि श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल की स्थापना का उद्देश्य आम जन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। हॉस्पिटल में मरीजों को सरकारी हास्पिटल के समान ही इलाज की सुविधाएं दी जा रही है। आयुष्मान कार्ड पर मरीजों का निशुल्क इलाज भी जारी है। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नरेश चौधरी ने किया।