पैक हो चुके गर्म कपड़े निकले, मंगवार सुबह से बारिश से सड़कों पर आवाजाही कम
हल्द्वानी। पश्विमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में वर्षा और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। 21 मार्च मंगलवार को भी राज्य के अधिकतर इलाकों में बारिश का दौर जारी रहा। तड़के से बारिश होती रही, जिससे तापमान में गिरावट आई है और ठंड महसूस की जा रही है। ठंड लौट आई है। बारिश से सड़कों पर आवाजाही कम है।
मंगलवार को देहरादून, हरिद्वार, कोटद्वार में बारिश का दौर जारी रहा। सोमवार देर रात से मंगलवार सुबह तक यहां बारिश होती रही। वहीं इससे पहले सोमवार को गंगोत्री, यमुनोत्री की ऊंची चोटियों व केदारनाथ व बदरीनाथ धामों में सोमवार को बर्फबारी हुई। मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। गर्जन के साथ ओलावृष्टि और आंधी को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है। देहरादून, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत में गर्जन के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना है। वहीं कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तराखंड में वर्षा, ओलावृष्टि व बर्फबारी का दौर 24 मार्च तक बने रहने की संभावना है। केवल 22 एवं 23 मार्च को इसमें कुछ कमी आने का अनुमान है। समूचे कुमाऊं मंडल में निचले इलाकों में वर्षा व ऊंची चोटियों पर हिमपात हो रहा है। मसूरी में दिन के समय करीब तीन घंटे वर्षा होने और देहरादून में बूंदाबांदी होने से राजधानी के तापमान में छह डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई।
देहरादून व आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही घने बादल छाये रहे। इस दौरान दोपहर करीब एक बजे गड़ीकैंट, प्रेमन्रर, राजपुर रोड जाखन ओल्ड मसूरी रोड, एफआरआइ क्षेत्र में हल्की वर्षा हुई। जबकि अन्य क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई। सोमवार को दून का अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 23.9 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस रहा।