हरिद्वार। चैत्र नवरात्र के पहले दिन मां चामुण्डा देवी कलस यात्रा का पूजन पंडित हेमंत पंत के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ हर की पौड़ी ब्रह्मकुण्ड पर किया गया। पूजा के पश्चात मां चामुंडा देवी कलश यात्रा महन्त सुभमगिरी जी द्वारा झण्डा उठाकर कलश यात्रा निकाली गई। मार्ग द्वारा विल्केश्वर महादेव मंदिर से कुछ दूर आगे प्राचीन दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर मां चामुंडा देवी परवेश द्वार पर पहुंची। वहां पहले से ही वहा मौजूद वन विभाग सिविल पुलिस कर्मचारियों की मौजदगी में यात्रा को रोक दिया गया। रोकने के बावजूद समिति के सचिव पंडित सुनील शर्मा के द्वारा बताया गया की यह ऐतिहासिक तथा पौराणिक धरोधर नारद पुराण मे वर्णित महाराज संत्तानु द्वारा स्थापीत ललितातीर्थ माता चामुण्डा मंदिर स्थित सोनारकोटी मेरु पर्वत पर जाने से क्यो रोका जा रहा है। भक्तो की भावनाओ के साथ एव सनातन धर्म का वनविभाग मजाक उड़ाया। इस अवसर पर स्थान के महंत नंदगीरी उपाध्यक रवि शर्मा दिनेश शर्मा पंडत तोताराम राहुल यादव ललित कुमार संदीप नाथ प्रकाश अजय अखिलेश रविन्द्र पूरी आदि अन्य भक्त मौजूद रहे।
वन विभाग ने रोकी मां चामुंडा देवी की कलश यात्रा, ये है वजह, वीडियो देखें..
By
Posted on