बीमार महिला अनीशा को अस्पताल लेकर जाते ग्रामीण, सड़क न होने का भोगना पड़ रहा खामियाजा
पिथौरागढ़। मुनस्यारी के गांधीनगर निवासी अनीशा देवी पत्नी सुनील कुमार निवासी ग्राम गांधी नगर उम्र 20 वर्ष कपड़े धोते समय अचानक घर से दूर 200 मीटर की दूरी पर गांव के सार्वजनिक धारे पर कपड़े धोते समय अचानक बिहोशी दशा में मिली। लोगों के देखने पर उनके परिजनों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद गांव वासियों ने वहां से लाकर डोली के सहारे सड़क तक ले आए रास्ते में कई परेशानियों का सामना करते हुए सीपीआर देकर सड़क तक पहुंचाया।
आज भी सड़क नही होने से ग्रामीण रोज आए दिन इस प्रकार की घटना से जूझने को मजबूर हैं। चाहे किसी की तबियत या गर्भवती महिलाओं की समस्या हो रोजाना सड़क की कमी खलती है। यह गांव तीन स्वतंत्रता सेनानीयों का है उसके बावजूद यहां अभी तक सड़क नहीं बन सकी है।जब की दोनों मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और हरीश रावत द्वारा सड़क की घोषणा की जा चुकी है। प्रधान राजेश रोशन ने कहा कि होने को तो दोनों मुख्यमंत्रियों ने सड़क बनाने की घोषणा कर चुके हैं परंतु उन घोषणाओं पर अब तक कोई अमल नहीं किया गया है।