अल्मोड़ा/बागेश्वर/चंपावत/पिथौरागढ़
बजेला में बाघ ने मारी चार बकरियां
नैनी (चौगर्खा)। धौलादेवी विकासखंड के बजेला गांव में तेंदुए ने चार बकरियाँ मार दी। सुबह करीब नौ बजे जब बहादुर राम अपनी बकरियों को चराने ले जा रहे थे, रास्ते में घात लगाकर बैठे तेंदुए ने चार बकरियाँ मार दी । क्षेत्र में तेंदुए के आतंक से दहशत हैं। बहादुर राम ने वन प्रभाग से मुवावजे की मांग की है।
