शहरी विकास एवं ग्राम्य विकास विभाग बनाएगा सेंटर : डॉ धन सिंह
देहरादून। उत्तराखंड में दस हजार की आबादी पर एक वेलनेस सेंटर बनेगा। शहरी विकास एवं ग्राम्य विकास विभाग ये सेंटर बनाएगा। इन सेंटरों में एक डॉक्टर, एक नर्स, एक सीएचओ, एक वार्ड ब्वॉय और एक योगा ट्रेनर रहेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने माजरा-निरंजनपुर इलाके में ब्रह्मपुरी में आयोजित आयुष्मान भव सभा के शुभारंभ पर यह जानकारी दी। उन्होंने पार्षद सतीश कश्यप को क्षेत्र में छोटा अस्पताल खोले जाने की मांग का प्रस्ताव सीएमओ को देने के लिए कहा। कहा कि पहले लोग उनके पास आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आते थे, अब विभाग लोगों के पास जा रहा है।
नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस तक सौ फीसदी लोगों के आयुष्मान कार्ड बना देंगे। उन्होंने लोगों को आभा आईडी और आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए। शिविर में लोगों की स्वास्थ्य की जांच भी की गई। इस दौरान डॉ. संजय जैन, एसीएमओ डॉ. निधि रावत और डॉ. वंदना सेमवाल, सीएमएस रायपुर डॉ. पीएस रावत, राकेश बिष्ट, अर्चना उनियाल, दिनेश पांडे, पूजन नेगी, नीतू वालिया आदि मौजूद रहे।