राहुल ने मेहनत से पाया मुकाम, मां गृहणि और पिता करते हैं होटल में काम
हल्द्वानी। अल्मोड़ा के दन्या और हाल शेरवानी क्षेत्र मल्लीताल निवासी राहुल जोशी ने यूपीएससी परीक्षा पास कर देशभर में 17वां स्थान हासिल किया है।
आर्थिक रूप से सामान्य परिवार के युवा राहुल जोशी का संघ लोक सेवा आयोग की भूवैज्ञानिक पद पर चयन हुआ है। उनके पिता गणेश दत्त जोशी होटल कर्मचारी और मां हेमा जोशी ग्रहणी हैं। राहुल ने 12वीं तक की शिक्षा शहर के सनवाल स्कूल में हासिल की है। जबकि बीएससी व एमएससी प्रथम श्रेणी में
कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर से पास किया है। राहुल की बहन मनीषा भी डीएसबी से ही कम्प्यूटर साइंस में एमएससी कर रही है।
कुमाऊं विवि भूगर्भ विज्ञान के सेवानिवृत्त प्रो सीसी पंत के अनुसार राहुल ने आर्थिक कठिनाइयों के बीच सफलता हासिल कर साबित किया कि लगातार अध्ययन व कठिन मेहनत से सफलता हासिल की जा सकती है, आर्थिक कठिनाई सफलता में रोड़ा नहीं बन सकती। राहुल के पास कभी कभी छोटी-छोटी चीजों के लिए भी पैसे नहीं होते थे।
अल्मोड़ा के राहुल जोशी की यूपीएससी परीक्षा में 17वीं रैंक
By
Posted on