हरिद्वार। नगर तथा उत्तराखण्ड राज्य के वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति जगदीश लाल पाहवा का 75वां जन्मदिवस पर ‘हीरक जन्मोत्सव’ कार्यक्रम के रूप में बडी़ धूमधाम से आगामी शुक्रवार 21 जुलाई को दोपहर 2.00 बजे से गोविंद घाट, हरिद्वार पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 75 से भी अधिक समाजसेवी तथा धार्मिक संस्थाएँ भाग लेंगी।
कार्यक्रम संयोजक डा. प्रमोद शर्मा की अध्यक्षता में आयोजन समिति की एक बैठक आज स्थानीय रायल प्लाज़ा में हुई, जिसमें सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप प्रदान किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी देते हुए कार्यक्रम सह संयोजक विश्वास सक्सेना और डा. चैतन्य गुरुजी ने बताया कि कार्यक्रम की वास्तविक शुरुआत शुक्रवार सुबह आठ बजे से होगी, जहाँ बैरागी कैम्प स्थित नगर वन में 75 पौधों के रोपण के साथ होगी। तत्पश्चात, मुख्य हीरक जन्मोत्सव समारोह अपराह्न तीन बजे से गोविन्द घाट पर माँ गंगा के पावन तट पर आयोजित होगा, जिसके अन्तर्गत विशिष्ट श्रेणी के बच्चों का सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कुष्ठ रोगियों को राशन वितरण, संत-महात्माओं का सम्मान, 75 सहयोगी समाजसेवी संस्थाओं का सम्मान, भजन गायिका करुणा चौहान द्वारा भजन संध्या, गंगा आरती का महत्व पर आचार्य करुणेश मिश्र जी द्वारा व्याख्यान, गंगा आरती, दीपदान तथा भोजन प्रसाद वितरण आदि आयोजित होंगे। इसी कार्यक्रम में विशेषरूप से तैयार एक स्मारिका भी पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डा. महावीर प्रसाद जी के कर कमलों से लोकार्पित होगी।
आज हुई तैयारी समिति की बैठक में डा. विशाल गर्ग, विश्वास सक्सेना, कमला जोशी, एस.एस. राणा, डा. नरेश मोहन, डा. राधिका नागरथ, अरुण कुमार पाठक, प्रदीप सैनी, प्रमोद शर्मा, महेंद्र आहूजा मिनी पुरी, राखी चौहान, डा. पवन कुमार, कंचन प्रभा गौतम, रवि किंकर, जगदीश लाल पाहवा, विनोद मित्तल, अनिल भारतीय, कामिनी सडाना, जोगेन्दर तनेजा, राकेश अरोड़ा पाहवा, ओमप्रकाश सिंह, गगन अरोड़ा पाहवा आदि ने भाग लिया।
समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा “हीरक” जन्म महोत्सव आज
By
Posted on