हल्द्वानी। देहरादून जिले के विकासनगर की तहसील क्षेत्र के रायगी-शेडिया-छुमरा मार्ग पर जाबल के पास अल्टो कार खाई में गिरने से उसमें सवार एक ही परिवार के दो व्यक्तियों की मौके मौत हो गई। कार सवार तीन अन्य लोग घायल हो गए। जबकि हल्द्वानी कालाढूंगी में खड़े ट्रक के पीछे कार घुस गई और कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार देहरादून जिले के सीमांत देवघार खत से जुड़े छुमरा गांव निवासी एक ही परिवार के पांच लोग अल्टो कार से त्यूणी बाजार जा रहे थे। रायगी-शेडिया-छुमरा मार्ग पर रायगी से कुछ दूर आगे जाबल के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। कार सवार चंदन सिंह और बंटी निवासी छुमरा की मौके पर ही मौत हो गई। रितिक पुत्र दीवान सिंह, नक्ष पुत्र चंदन सिंह और दीवान सिंह समेत तीन लोग घायल हो गए। नायब तहसीलदार केशवदत्त जोशी व थानाध्यक्ष आशीष रवियान ने कहा कि कार हादसे में मारे गए एक किशोर और युवक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई होने के बाद शव स्वजन को सौंप दिए।
वहीं नैनीताल जिले के कालाढूंगी थाना क्षेत्र में बीती रात नयागांव तिराहे पर लकड़ी से लोडेड ट्रक के पीछे अनियंत्रित कार घुस गई। ट्रक UK04CB3334 रॉयल्टी चेक कराने के लिए रोड पर खड़ा था, जहां कालाढूंगी की ओर से आ रही होंडा सिटी कार UP 14CD 0888 ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के एयरबैग खुलकर फट गए। कार में 3 लोग सवार थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में मौजूद 3 लोगों को बमुश्किल घायल अवस्था में गाड़ी से बाहर निकाला। पुलिस ने घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से कालाढूंगी अस्पताल पहुंचाया, जहां गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। दो घायलों को हल्द्वानी सुशीला तिवारी हॉस्पिटल रेफर किया है। कार सवार काशीपुर के बताए जा रहे हैं।
शादी की खरीदारी करने जा रहे 2 लोगों की कार दुघटना में मौत, कालाढूंगी में खड़े ट्रक में घुसी कार, एक की मौत
By
Posted on