हरिद्वार
बिजली की तार के 23 बंडल चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में चोरों के हौसलों से हो रहे लगातार बुलंद। संदेश नगर में निर्माणाधीन मकान के अंदर घुस कर आरोपी ने बिजली की तार के 23 बंडल चोरी कर लिए। आरोपी अपने साथी के साथ बाइक में बैठकर फरार हो गया। बिजली के 23 बंडल की कीमत 120000 रुपये बताई जा रही हैम पीड़ित ने कनखल थाने में दी तहरीर दी हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस जुटी जांच में जुट गई है। सारी घटना सीसीटीवी फुटेज में हुई कैद।
