मारे गए नक्सलियों में कमांडर समेत 25 लाख रुपये का इनामी शंकर राव और ललिता भी शामिल
कांकेर। जिले के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को बीएसएफ और डीआरजी ने संयुक्त कार्रवाई में 29 नक्सलियों को मार गिराया। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान से तीन दिन पूर्व बिनागुंडा एवं कोरोनार के बीच हापाटोला जंगल में दोपहर डेढ़ से साढ़े चार बजे तक हुई कार्रवाई में मारे गए नक्सलियों की संख्या अभी और बढ़ने की उम्मीद है।
मारे गए नक्सलियों में उनका कमांडर व 25 लाख रुपये का इनामी शंकर राव तथा 25 लाख की इनामी ललिता भी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त माड क्षेत्र का नक्सली कमांडर राजू भी मारा गया है। नक्सलियों की जवाबी कार्रवाई में बीएसएफ के इंस्पेक्टर रमेश चंद्र चौधरी को पैर में गोली लगी है। डीआरजी के दो जवानों के भी घायल हुए हैं। तीनों को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है। नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई में यह अबतक की सबसे बड़ी सफलता है।
इससे पहले दो अप्रैल 2024 को ही जवानों ने बीजापुर में 13 नक्सलियों को ढेर कर दिया था। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कार्रवाई की सफलता पर जवानों को बधाई देते हुए कहा है कि सरकार प्रदेश को नक्सलियों से मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश की सुख शांति के लिए नक्सलियों से वार्ता और मुख्यधारा में वापसी के लिए रास्ते अभी भी खुले हैं।
ध्यान रहे कि 14 अप्रैल को ही राजनांदगांव में चुनावी सभा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्र की सत्ता में तीसरी बार काबिज होने पर नक्सलमुक्त छत्तीसगढ़ का संकल्प लिया था। बस्तर के आईजी पी सुंदरराज तथा बीएसएफ के डीआइजी आलोक कुमार सिंह ने नक्सल विरोधी अभियान में इसे बड़ी सफलता करार दिया है। उन्होंने बताया कि थाना छोटेबेठिया से लगभग 14-15 किमी दूर डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। नक्सलियों से सात एके 47 और तीन एलएमजी हथियार और इंसास रायफल भी बरामद किए गए हैं। कांकेर के एसपी आइके एलेसेला ने बताया कि चुनाव के दौरान हिंसा के लिए महाराष्ट्र की सीमा से सटे इस क्षेत्र में नक्सलियों की बैठक की सूचना के आधार पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की गई। नक्सलियों ने जवाबी हमला किया परंतु उन्हें पहाड़ी क्षेत्र में नीचे की तरफ भागने को मजबूर होना पड़ा। जवानों को इसका लाभ मिला और उन्हें ढेर कर दिया।
बीएसएफ और डीआरजी की नक्सलियों से मुठभेड़, 29 नक्सली मारे गए
By
Posted on