हल्द्वानी/देहरादून: उत्तराखंड में आज से 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज हो गया है। इस प्रतिष्ठित खेल महाकुंभ का शुभारंभ हल्द्वानी के गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित ट्रायथलॉन प्रतियोगिता से हुआ। यह प्रतियोगिता देश के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों के लिए एक रोमांचक शुरुआत साबित हुई।
पहले दिन ट्रायथलॉन के व्यक्तिगत स्प्रिंट में 32 पुरुष और 32 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों को 750 मीटर तैराकी, 20 किमी साइक्लिंग और 5 किमी दौड़ पूरी करनी थी। इस कठिन प्रतियोगिता में मणिपुर के सारंगबम अठौबा मैतेई पुरुष वर्ग में पहले स्थान पर रहे, जबकि महाराष्ट्र की डोली पाटिल ने महिला वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल किया।
आगामी 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेलों का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर देशभर से आए हुए खिलाड़ी और खेलप्रेमी एक साथ जुटेंगे।
उत्तराखंड में आयोजित हो रहे इन खेलों में देश के विभिन्न कोनों से हजारों खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इन खेलों का आयोजन उत्तराखंड के लिए गौरव का क्षण है और इससे राज्य में खेलों के विकास को बढ़ावा मिलेगा।
मुख्य बिंदु:
* 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज हल्द्वानी से हुआ
* ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में मणिपुर और महाराष्ट्र के खिलाड़ियों का दबदबा
* 28 जनवरी को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन