पीड़ित ने उससे अपने पैसे या कार लौटाने को कहा तो कर दिया जानलेवा हमला
बहादराबाद। धोखाधड़ी के अलग-अलग तरीकों से आमजन और पुलिसकर्मियों से लाखों रुपये हड़पने वाले एक नटवरलाल को बहादराबाद थाना पुलिस ने बढ़ेड़ी राजपूतान से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने मंगलौर के एक युवक को साढ़े पांच लाख रुपये की कार बेची और बाद में डुप्लीकेट चाबी से कार चोरी कर ली।
पीड़ित ने उससे अपने पैसे या कार लौटाने को कहा तो आरोपित ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया था। पुलिस ने आरोपित शहजाद निवासी ग्राम बढेड़ी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक, थिथौला मंगलौर निवासी सलीम ने आरोपित शहजाद निवासी ग्राम बढेड़ी राजपूताना से 21 नवंबर 2023 को महिन्द्रा थार कार साढ़े पांच लाख रुपये में खरीदी थी। आरोप है कि पांच फरवरी को डुप्लीकेट चाबी लगाकर वह सलीम के घर से कार चोरी कर ले गया। सलीम ने तलाश करने के बाद शहजाद को फोन किया तो उसने कुबूल किया कि गाड़ी उसके पास है और वह पैसे लौटा देगा।
कई महीने चक्कर काटने के बाद भी ना तो आरोपित ने कार लौटाई और ना ही रकम वापस की। 27 फरवरी की शाम सलीम, मुस्तफा प्रधान व रिजवान निवासीगण ग्राम गढ़ी संघीपुर, आदिल व आकिल आदि को लेकर शहजाद से बात करने के लिए ग्राम बढ़ेडी राजपूताना पहुंचे। आरोप है कि शहजाद हाथ में तबल, उसके भाई शोराब, फैजान व सावेज अपने हाथों में लाठी-सरिया लेकर बैठक में आए और गालीगलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से सलीम के सिर पर तबल से वार कर दिया। इससे सलीम लहुलुहान हो गया।
साढ़े पांच लाख रुपये की कार बेची और बाद में डुप्लीकेट चाबी से कार ही चोरी कर ली
By
Posted on