Connect with us

हरिद्वार

इनोवा कार से आए शातिर बावरिया गिरोह के 6 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

Published

on

मध्य एवं उत्तर पश्चिम भारत में फैला है गिरोह का नेटवर्क, उ०प्र० के झिंझाना से ऑपरेट होता था गिरोह, वारदात को अंजाम देने के लिए बाहरी राज्य के रजि० नम्बर की गाडियों का करते थे प्रयोग

पुलिस की नजर से बचने के लिए झुग्गी झोपड़ियों में लेते हैं शरण, हाथ आए रूपयो से घटना को अंजाम देने के लिए खरीदा था लक्जरी वाहन

धरे गये शातिर बदमाशों के कब्जे से अवैध तमंचा व चाकू किए गए बरामद, CCTV कैमरों से बचने के लिए घटनास्थल से कई किमी दूर खडा करते थे वाहन

लक्सर क्षेत्र में 02 चोरी की घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम, बीते माह मंगलौर क्षेत्र में हुई टप्पेबाजी की घटनाओं के भी रहे सूत्रधार

कोतवाली लक्सर क्षेत्र में बैंकों के आसपास की घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम, प्रयोग की गई इनोवा तथा मोटरसाइकिल बरामद

“कोतवाली लक्सर”
हरिद्वार पुलिस ने दिनांक 09.01.2023 को मुखबिर की सूचना पर चैकिंग कर घेराबंदी करते हुए शातिर बावरिया गिरोह के 06 बदमाशो को पकड़ने में कामयाबी हासिल की गई। बदमाशों के कब्जे से 01 तमंचे, कारतूस व 03 अवैध चाकू के साथ-साथ विगत दिनों लक्सर में हुई 02 चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित नगदी व मोबाईल फोन बरामद किये गये। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों को हिरासत में लेते हुए सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा लक्सर क्षेत्रान्त्तर्गत 02 टप्पेबाजी/चोरी की घटनाओं व कोतवाली मंगलौर क्षेत्र की 03 चोरी/टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया है। अभियुक्तों की निशानदेही पर लक्सर के अलग-अलग स्थानो पर चोरी की गयी नगदी बरामद की गई।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में शिक्षिका को उसके पति समेत तीन लोगों ने पिस्टल की नोक पर निर्वस्त्र किया

अभियुक्तों का गिरोह विभिन्न बैंकों में निकासी के लिए आने वाले लोगों को टार्गेट करते थे। गिरोह का एक सदस्य वाहन में बतौर ड्राइवर तैयारी हालत में रहता था। दो सदस्य बैंक के बाहर रैकी करते थे तथा दो अन्य बैंक काउंटर पर बतौर टार्गेट चुने गए खाताधारक के अगल बगल खड़े होकर भीड़ के बीच ब्लेड़ अथवा नुकीली वस्तु से कट मारकर निकाले गए कैश पर हाथ साफ करते थे। बैंक के अन्दर सफलता न मिल पाने पर बैंक के बाहर ही टप्पेबाजी को अंजाम दिया जाता था। अभियुक्तों ने टप्पेबाजी की घटनाओं से हाथ आई रकम से ही इनोवा कार और मोटर साइकिल खरीदी गई थी।

गिरोह द्वारा हरिद्वार के विभिन्न स्थानों पर अंजाम दी गई घटनाओं का विवरण-

  1. अभियुक्तों द्वारा दिनांक-11.07.2022 को टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देते हुए गुरूकुल नारसन मंगलौर में अनिल कुमार निवासी बुडपुर मंगलौर की 2.5 लाख की रकम पर हाथ साफ किया गया।
  2. दिनांक 25.07.2022 को रंजीत सिंह निवासी डोसनी लक्सर के साथ एसबीआई बैंक लक्सर में 2.5 लाख रूपये की टप्पेबाजी की घटना को अंजाम।
  3. दिनांक 16.01.2023 को SBI मंगलौर में 47000 रूपये की टप्पेबाजी।
  4. दिनांक 30.1.2023 को रियाजुल पुत्र फैजुल हसन निवासी खड़ंजा कुतुबपुर लक्सर द्वारा एसबीआई लक्सर से एक लाख रुपए निकालकर वापस जाने के दौरान टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया।
  5. दिनांक 30.1.2023 को लंढौरा मंगलोर क्षेत्र में 50000 की टप्पेबाजी की घटना।
यह भी पढ़ें 👉  मुस्कान‌ फाउंडेशन के कराया अनिल शर्मा का नेत्रदान व देहदान

गिरफ्तार अभियुक्त- 1. कन्हैया पुत्र चतर सिंह निवासी अलाउद्दीनपुर थाना झिंझाना जनपद शामली उत्तर प्रदेश हाल निवासी झुग्गी झोपड़ी बस्ती भीमगोडा पार्किंग कोतवाली नगर हरिद्वार

  1. हैप्पी पुत्र स्व0 शेरा सिंह निवासी अहमदगढ़ थाना झिंझाना जनपद शामली उत्तर प्रदेश हाल निवासी टीब्बा रोड, गली नंबर 1 गोपाल नगर लुधियाना पंजाब
  2. इतवारी पुत्र चतर सिंह निवासी ग्राम अलाउद्दीन पुर थाना झिंझाना जिला शामली उत्तर प्रदेश हाल निवासी झुग्गी झोपड़ी भीमगोड़ा पार्किंग कोतवाली नगर हरिद्वार
  3. ऋषि पुत्र साबिर निवासी ग्राम खोख्सा थाना झिंझाना शामली उ०प्र० हाल निवासी धनपुरा थाना पथरी हरिद्वार
  4. राजू पुत्र तनिया निवासी अलाउद्दीनपुर थाना झिंझाना शामली जनपद शामली हाल निवासी झुग्गी झोपड़ी भीमगोड़ा पार्किंग हरिद्वार
  5. अर्जुन पुत्र सुरेश निवासी गड्ढा पार्किंग निकट अलकनंदा होटल रोड़ी बेलवाला कोतवाली नगर हरिद्वार

बरामदा माल- 01. 01 तमंचा

  1. 03 नाजायज चाकू
  2. 01 मोबाईल कीपैड,
  3. 01 कारतूस
  4. एक इनोवा कार
  5. एक मोटर साईकिल
  6. नगदी 72000रु
  7. घटना में प्रयुक्त ब्लेड

पुलिस टीम-
01.C.O. विवेक कुमार 02. SHO लक्सर अमरजीत सिंह

  1. SSI अंकुर शर्मा
  2. SI मनोज नौटियाल
  3. SI नीरज रावत
  4. HC सुधीर
  5. C. देवेंद्र
  6. C. अजीत तोमर
  7. C. दीपक ममगई
  8. SI अहसान अली (CIU रुड़की)

GET IN TOUCH

संपादक: गुलाब सिंह
पता: हल्द्वानी, उत्तराखण्ड
दूरभाष: +91 9412960065
ई-मेल: [email protected]

Select Language

Advertisement

© 2023, CWN (City Web News)
Get latest Uttarakhand News updates
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860