Connect with us

नई दिल्ली

फिर से आ गई लूना, एक बार फुल चार्ज करने पर भागेगी 110 किलोमीटर

Published

on

नई दिल्ली। लूना उन्हीं आइकॉनिक चीजों में से एक है जिन्हें भूल पाना नामुमकिन होता है। अब लूना ने इलेक्ट्रिक अवतार में मार्केट में एंट्री कर ली है। इसी के साथ लूना लवर्स को एक बार फिर लूना का दीदार करने के मौका मिल गया है। यहां लेटेस्ट लूना के फीचर्स और कीमत के बारे में पढ़ें। एक बार फुल चार्ज करने पर नई लूना इतने किलोमीटर का सफर तय करेगी
एक समय पर काफी पॉपुलर रही है. और अब लूना ने एक बार फिर मार्केट में एंट्री मार ली है. इस बार ये मॉपेड अलग अंदाज और टेक्नोलॉजी के साथ आ गई है. अब लूना इलेक्ट्रिक वर्जन में सड़कों पर नजर आएगी. Kinetic Green ने आज अपनी इलेक्ट्रिक लूना को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे.
Luna, एक समय पर काफी पॉपुलर रही है. और अब लूना ने एक बार फिर मार्केट में एंट्री मार ली है. इस बार ये मॉपेड अलग अंदाज और टेक्नोलॉजी के साथ आ गई है. अब लूना इलेक्ट्रिक वर्जन में सड़कों पर नजर आएगी. Kinetic Green ने आज अपनी इलेक्ट्रिक लूना को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे।
यहां जानें कि नई लूना में आपको क्या नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी मिल रही है. पुराने मॉडल की कीमत की तरह ये लूना भी आपके बजट में होगी या नहीं. और इलेक्ट्रिक लूना कितनी रेंज के साथ आपका साथ निभाएगी, इसके बारे में आगे पढ़ें.
E Luna फुल चार्ज में दौड़ेगी इतने किलोमीटर
कंपनी ने नई मॉपेड में बेहतरीन फीचर्स दिए हैं. जैसा कि आजकल लोगों की पसंद इलेक्ट्रिक व्हीकल है, तो कंपनी ने लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए E luna को लॉन्च किया है.
रेंज की बात करें तो इलेक्ट्रिक लूना के तीन वेरिएंट आएंगे. इनमें 80 किलोमीटर, 110 किलोमीटर और 150 किलोमीटर रेंज वाली ई-लूना शामिल होगी. फिलहाल 110 किलोमीटर वाले वेरिएंट को पेश किया गया है. वहीं80 और 150 किलोमीटर की टॉप रेंज देने वाले वेरिएंट पर फिलहाल काम चल रहा है.
नितिन गडकरी ने लूना के लॉन्च पर कहा
E Luna के लॉन्च पर मौजूद नितिन गडकरी ने कहा कि पहले जब पेट्रोल लूना चलती थी, तो पेट्रोल 40 रुपये/ लीटर था. ऐसे में लगभग 40 पैसे प्रति किलोमीटर का खर्च आता था. अब 10 पैसे प्रति किलोमीटर के खर्च पर ही इलेक्ट्रिक लूना चल जाएगी. जिन लोगों को डेली ऑफिस या बार-बार बाहर आना जाना पड़ता है उनके लिए ये बेस्ट ऑप्शन है. ई लूना में एक किलोमीटर में मात्र 10 पैसे का खर्चा आएगा. फुल चार्ज करने के लिए केवल 15 रुपये ही खर्च करने पड़ेंगे।  नितिन गडकरी ने कहा कि जो एवरेज क्लास के लोग हैं और 20 से 25 हजार जिनकी सैलरी है, ऐसे लोगों के लिए ई-लूना वरदान साबित होगी. आत्मनिर्भर भारत के लिए ई लूना फायदेमंद साबित होगी.
Electric Luna की कीमत
इलेक्ट्रिक लूना को 69,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. ये कीमत एक्स-शोरूम के मुताबिक है.ई लूना के लिए प्री बुंकिग पहले सी ही शुरू हो चुकी है. अगर आप इस ई- बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे मात्र 500 रुपये में प्री बुक कर सकते हैं.

GET IN TOUCH

संपादक: गुलाब सिंह
पता: हल्द्वानी, उत्तराखण्ड
दूरभाष: +91 9412960065
ई-मेल: [email protected]

Select Language

Advertisement

© 2023, CWN (City Web News)
Get latest Uttarakhand News updates
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860