नई दिल्ली
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट, सीमा पर भीषण गोलाबारी में 15 भारतीयों की मौत
जम्मू/श्रीनगर, एजेंसी। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। बुधवार को पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास स्थित गांवों को निशाना बनाकर भारी गोलीबारी की। इस हमले में 15 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 43 अन्य लोग घायल हुए हैं।
अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई इस नापाक कार्रवाई में एक भारतीय जवान भी शहीद हुआ है। पाकिस्तान ने पुंछ-राजौरी सेक्टर में तोपों और मोर्टार से भीषण गोलाबारी की। जवाब में भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ प्रतिक्रिया दी और दुश्मन की कई चौकियों को तबाह कर दिया।
भारतीय सेना के अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “पाकिस्तान ने पुंछ-राजौरी क्षेत्र में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है, भारतीय सेना इस पर उचित और सख्त जवाब दे रही है।”
गांवों में दहशत, बंकरों में शरण
पाकिस्तानी गोलाबारी के बाद सीमावर्ती गांवों में भारी दहशत फैल गई। लोग घरों से निकलकर भूमिगत बंकरों में शरण लेने पर मजबूर हो गए। कुछ लोगों को गांवों से बाहर सुरक्षित स्थानों पर भी भेजा गया।
अधिकारियों ने बताया कि पुंछ जिले के बालाकोट, मेंढर, मनकोट, कृष्णा घाटी, गुलपुर, केरनी और पुंछ मुख्यालय जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में भारी गोलीबारी की गई, जिसमें कई मकान और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
मारे गए बच्चों की पहचान
गोलाबारी में मारे गए 15 नागरिकों में चार मासूम बच्चे भी शामिल हैं। मृत बच्चों की पहचान मोहम्मद ज़ैन खान (10), जोया खान (12), मरियम खातून और विहान भार्गव के रूप में की गई है।
घटना के बाद सेना और प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
पाकिस्तान की इस कार्रवाई को सुरक्षा विशेषज्ञ भारत पर दबाव बनाने की विफल कोशिश मान रहे हैं, जबकि सेना का कहना है कि हर हमले का जवाब दुगुनी ताकत से दिया जाएगा।
