हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार के निर्देशन में, हर की पौड़ी सहित प्रमुख घाटों पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
हरिद्वार। धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हरिद्वार में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार के निर्देशन में स्थानीय पुलिस ने हर की पौड़ी, मालवीय दीप घाट, नाई घाट, सुभाष घाट, घंटाघर और महिला घाट सहित आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया।
चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने घाटों पर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली, वाहनों की जांच की और क्षेत्र में गश्त बढ़ाई। यह अभियान श्रद्धालुओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से चलाया गया।
इस अभियान का नेतृत्व कोतवाली नगर कोतवाल रितेश शाह और हर की पौड़ी चौकी प्रभारी संजीत कंडारी ने किया। कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि, “हमारा उद्देश्य है कि हर श्रद्धालु को हरिद्वार में पूरी तरह सुरक्षित माहौल मिले। हम लगातार निगरानी और चेकिंग अभियान के ज़रिए किसी भी संभावित खतरे को रोकने का प्रयास कर रहे हैं।”
वहीं चौकी प्रभारी संजीत कंडारी ने कहा, “घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।” स्थानीय व्यापारियों और श्रद्धालुओं ने पुलिस की इस सक्रियता की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे अभियान उन्हें सुरक्षा का भरोसा देते हैं।
