हरिद्वार
हरिद्वार: मनसा देवी टनल में मासूम की हत्या: CCTV फुटेज में सामने आई हैवानियत की तस्वीर
हरिद्वार के मनसा देवी रेलवे टनल में चार साल की मासूम बच्ची की हत्या के मामले ने पूरे इलाके को दहला दिया है। इस जघन्य घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है, जिसमें बच्ची अपने पिता के परिचित गंजू उर्फ दढ़ियल के पीछे-पीछे मासूमियत के साथ चलती दिखाई दे रही है। यह दृश्य टनल की ओर जाते हुए कैद हुआ है, जिसके कुछ ही समय बाद बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दी गई।
शुक्रवार सुबह बच्ची का शव मनसा देवी टनल में मिला। बच्ची के लापता होने के बाद जब उसके पिता ने तलाश शुरू की, तब टनल में शव पड़ा मिला जिसे वे खुद कोतवाली लेकर पहुंचे। प्रारंभिक पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना वाले दिन गंजू और बच्ची के पिता के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस को आशंका है कि गंजू ने इसी झगड़े का बदला लेने के लिए मासूम को निशाना बनाया।
सीसीटीवी फुटेज में बच्ची को गंजू के साथ जाते हुए देखा गया, जिससे पुलिस को उसकी पहचान करने में मदद मिली। अब आरोपी की तलाश तेज़ कर दी गई है। पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। बच्ची की दर्दनाक मौत ने पूरे क्षेत्र में शोक और गुस्से का माहौल बना दिया है। स्थानीय लोगों ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग की है।
