नई दिल्ली
देश में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, मुंबई और बेंगलुरु में दो मरीजों की मौत, सरकार सतर्क
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक बार फिर वृद्धि देखने को मिल रही है। शनिवार को दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई। एक मौत महाराष्ट्र के ठाणे में और दूसरी कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हुई। इन घटनाओं के साथ ही देश में सक्रिय मामलों की संख्या में भी इजाफा दर्ज किया गया है।
ठाणे में 21 वर्षीय युवक की मौत
ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के अनुसार छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में एक 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक को गंभीर मधुमेह की समस्या थी। युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी स्थिति बिगड़ती चली गई और अंततः उसकी मौत हो गई। ठाणे में फिलहाल कोविड-19 के 18 सक्रिय मामले हैं, और शनिवार को यहां आठ नए मामले सामने आए हैं।
बेंगलुरु में 84 वर्षीय बुजुर्ग की मौत
दूसरी घटना बेंगलुरु की है, जहां 84 वर्षीय बुजुर्ग ने निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। बुजुर्ग को 13 मई को व्हाइटफील्ड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी कोरोना रिपोर्ट 17 मई को पॉजिटिव आई थी और उसी दिन उनकी मृत्यु हो गई।
कर्नाटक में बढ़े सक्रिय मामले
कर्नाटक में फिलहाल कुल 35 सक्रिय केस हैं, जिनमें से 32 केवल बेंगलुरु में दर्ज किए गए हैं। बीते 20 दिनों में राज्य में संक्रमण की दर में धीरे-धीरे वृद्धि दर्ज की गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने बताया कि सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
डॉक्टरों की सलाह : घबराएं नहीं, सतर्क रहें
विशेषज्ञों का कहना है कि घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि फिलहाल ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट ही सक्रिय हैं, जो तुलनात्मक रूप से कम घातक माने जाते हैं। वहीं, हरियाणा में भी चार सक्रिय मामले सामने आए हैं। सरकारें और स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता बरत रहे हैं और आमजन से भी सावधानी अपनाने की अपील की जा रही है।
