उत्तराखण्ड
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: खर्च सीमा बढ़ी, ऑनलाइन वोटर लिस्ट और चुनाव नतीजे भी होंगे जारी
देहरादून। इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग ने कई बड़े बदलाव किए हैं। खर्च की सीमा बढ़ाई गई है और निगरानी सख्त की गई है। पहली बार वोटर लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई है। आयोग की वेबसाइट https://secresult.uk.gov.in/votersearch/searchvotermapping पर मतदाता अपने नाम से वोटर लिस्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। चुनाव खर्च की निगरानी के लिए हर जिले में अफसर तैनात होंगे। 95,909 अधिकारी-कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में लगाए जाएंगे, जिनकी तैनाती सॉफ्टवेयर से रेंडमाइजेशन प्रक्रिया द्वारा होगी। मतदानकर्मियों की ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर परिजनों को 10 लाख का मुआवजा मिलेगा। इस बार चुनाव नतीजे भी आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी होंगे।
