नैनीताल
पंचायत चुनाव के चलते जीएसटी रिटर्न की तिथि बढ़ाने की मांग, टैक्स बार एसोसिएशन ने जताई चिंता
रामनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापारी व पंजीकृत जीएसटी डीलर चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। ऐसे में जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की निर्धारित तिथियों—समाधान डीलर के लिए 18 जुलाई और रेगुलर डीलर के लिए 24 जुलाई—को लेकर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। चुनावी व्यस्तता के चलते व्यापारी समय पर रिटर्न दाखिल नहीं कर पा रहे हैं, जिससे लेट फीस व पेनाल्टी का खतरा बना हुआ है।
इस स्थिति को देखते हुए रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन ने केंद्र व राज्य सरकार से मांग की है कि जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त तक बढ़ाई जाए। साथ ही यह भी अनुरोध किया गया है कि विलंब से रिटर्न दाखिल करने पर विभागीय कार्रवाई न की जाए। यह मांग एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट पूरन चंद्र पांडे, सचिव गौरव गोला और उपसचिव मनु अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से मीडिया के समक्ष रखी गई।
इसके साथ ही टैक्स बार के उपसचिव मनु अग्रवाल ने पीरुमदारा क्षेत्र को जल्द से जल्द नगर पंचायत घोषित किए जाने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव होगा और जरूरत पड़ने पर इसके लिए आंदोलन भी किया जाएगा।
इस मांग का समर्थन अधिवक्ता फिरोज अंसारी, लईक अहमद, भूपाल रावत, मनोज बिष्ट, प्रबल बंसल, गुलरेज़ रज़ा समेत कई अन्य अधिवक्ताओं ने भी किया।
