देहरादून
सिख मरीज की दाढ़ी काटे जाने से भड़का परिवार, देहरादून में निजी अस्पताल पर बवाल
सिख मरीज की दाढ़ी काटे जाने से भड़का परिवार, देहरादून में निजी अस्पताल पर बवाल
देहरादून। झाझरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती गंभीर मरीज के बाल और दाढ़ी काटे जाने के मामले ने सोमवार को बड़ा विवाद खड़ा कर दिया। सिख समाज के लोगों ने इसे धार्मिक भावनाओं से छेड़छाड़ बताते हुए अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया।
जानकारी के अनुसार, प्रेमनगर निवासी रणवीर सिंह सौंधी को रविवार देर रात गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें सांस लेने में दिक्कत, डायबिटीज और सेप्सिस जैसी समस्याएं थीं। हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा। आरोप है कि उपचार के दौरान बिना परिजनों से पूछे उनके बाल और दाढ़ी काट दी गई। सोमवार को इसकी जानकारी परिजनों को लगी तो गुस्सा भड़क गया।
शाम होते-होते प्रेमनगर गुरुद्वारे के प्रधान भगत सिंह, पटेलनगर गुरुद्वारे के प्रधान हरमहेंद्र सिंह, सचिव जगजीत सिंह, देवेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने धार्मिक आस्थाओं का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए प्रशासन व पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार, सीओ प्रेमनगर रीना राठौर और पुलिस बल ने मौके पर मौजूद लोगों को शांत कराने का प्रयास किया।
वार्ता के दौरान अस्पताल प्रबंधन ने स्वीकार किया कि गंभीर चिकित्सा परिस्थिति के चलते मरीज की जान बचाने के लिए ऐसा कदम उठाया गया। एएमएस डॉ. प्रशांत भटनागर ने कहा कि मरीज की दाढ़ी के कारण एंडोट्रैचियल ट्यूब लगाने और टेपिंग में दिक्कत हो रही थी। ऐसे में आपात स्थिति में बाल और दाढ़ी काटी गई, ताकि जीवनरक्षा की जा सके।
अस्पताल की सफाई के बावजूद आक्रोशित लोग कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। अंततः प्रशासन ने जांच टीम गठित कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। इस भरोसे के बाद लोग शांत हुए और वापस लौट गए।
