जिला जज, एसएसपी, एम.एन.ए व अन्य मजिस्ट्रेटों सहित आला अधिकारी रहे मौजूद
गंगा घाटों की स्वच्छता व यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत हाईटेक शौचालय का उद्घाटन
क्लीन भारत ग्रीन भारत की दिलाई गई शपथ, बड़े स्तर पर चलाए गए सफाई अभियान की आम जनता ने की सराहनान
हरिद्वार। आज दिनांक 18/06/23 को माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल उत्तराखंड द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में हरिद्वार में माननीय जिला जज श्री सिकंद कुमार त्यागी, एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती संगीता आर्य, एम.एम.ए श्री दयानंद, अन्य मैजिस्ट्रेटो एवं फायर विभाग की लगभग 200 महिला रिक्रूट्स की उपस्थिति में जनपद में वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
पुलिस, नगर निगम व अन्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सफाई अभियान चलाते हुए रोड़ी बेलवाला क्षेत्र, विष्णु घाट, सीसीआर के आसपास के पार्किंग क्षेत्र, खड्डा पार्किंग आदि में साफ सफाई की गई। साथ ही गंगा घाटों को स्वच्छ बनाए रखने हेतु आमजन को भी जागरूक करते हुए शपथ दिलाई गई।
इस दौरान हरिद्वार एसएसपी की पहल पर गोद लिए गए विष्णु घाट में साफ सफाई करने के साथ-साथ यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत एक हाईटेक टॉयलेट का उद्घाटन भी किया गया। जिसकी उपस्थित आमजन द्वारा तालियों की करतल ध्वनि के बीच सराहना की गई।
नगर निगम द्वारा स्वच्छता विषय पर ऑनलाइन कराई गई पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए गए।
विगत एक सप्ताह से चल रहे स्वछता अभियान का आज समापन था। जिसमें उपरोक्त के अतिरिक्त माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल उत्तराखंड के निर्देशों के क्रम में जनपद के थाना/कोतवाली द्वारा भी अपने अपने थाना क्षेत्रांतर्गत सफाई अभियान चलाया गया।