हरिद्वार। प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में विगत सप्ताह से चल रही श्री हनुमान कथा के विश्राम पर आयोजित होने वाले संत समागम के दौरान आज हरिद्वार के कवि एवं साहित्यकार तथस चेतना पथ मासिक पत्रिका के संपादक श्री अरुण कुमार पाठक द्वारा अयोध्या में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भव्यतम श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा तथा उद्घाटन समारोह के अवसर पर विशेष रूप से तैयार वीडियो गीत ‘बना प्रभुराम का मंदिर, बधाई है, बधाई है’ की सजीव प्रस्तुति उसके सभी कलाकारों द्वारा दी गयी। इस प्रस्तुति के साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि इस गीत को श्रीराम मंदिर रूपी ऐतिहासिक महायज्ञ में हरिद्वार की ओर से एक संगीतमय आहुति के रूप में तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे देश में इस भावपूर्ण भक्ति गीत को काफी पसंद किया जा रहा है और यूट्यूब पर भी उपलब्ध है।
कवि एवं साहित्यकार एवं चेतना पथ के सम्पादक अरुण कुमार पाठक ने इस दौरान बताया कि उनके स्वरचित वीडियो गीत ‘बना प्रभुराम का मंदिर’ को उनके साथ-साथ दिल्ली पब्लिक स्कूल, रानीपुर के संगीत शिक्षक व आकाशवाणी व दूरदर्शन के सुगम संगीत गायक श्री हेमंत पाठक, डिवाइन लाइट स्कूल की शिक्षिका श्रीमती सीमा धीमान तथा समाज सेविका श्रीमती सुमत पंत ने अपने स्वरों से सजाया है। उन्होंने कहा कि, “इन गीतों के माध्यम से उत्तराखंड को भी कला-संस्कृति व धर्म के क्षेत्र में एक नयी पहचान मिलेगी।”
उल्लेखनीय है कि, इस वीडियो गीत से पहले श्री अरुण कुमार पाठक ने विगत महाकुम्भ के अवसर पर सात कुम्भ गीतों की वीडियो एलबम ‘ॐ नमामि गंगे’, काँवड़ मेले के अवसर पर ‘सुनो माँ गंगा रही पुकार’ तथा विगत वर्ष की ‘गंगा अष्टोत्तर शतनाम’ जारी की थी। यह सभी गीत काफी लोकप्रिय हुए थे। विगत वर्ष ही आज़ादी के अमृत महोत्सव पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर उनका भारत के 75 स्वाधीनता सेनानियों की वीरगाथा ‘आज़ादी के परवाने’ (काव्य संकलन) प्रकाशित हुआ था, जिसे ‘वर्ल्डवाइड बुक आफ रिकार्ड्स’ में शामिल किया गया है।
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर तैयार गीत ‘बना प्रभुराम का मंदिर’ की हुई सजीव प्रस्तुति
By
Posted on